950 बिजली उपभोक्ताओं पर गिर सकती है गाज, कारण जानने के लिए पढ़ेें खबर

Sunday, Nov 26, 2017 - 10:08 AM (IST)

धर्मशाला : बिजली बिल का समय पर भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिजली बिल समय पर अदा न करने वाले उपभोक्ताओं पर विभागीय कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी रूप से 950 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। विद्युत विभाग द्वारा 950 उपभोक्ताओं से 63 लाख रुपए की वसूली की जाएगी। विद्युत विभाग की मानें तो विद्युत घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिल न अदा करने पर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शन काट दिए जाएंगे।

10 दिनों के भीतर बिल नहीं दिया तो कनैक्शन कटेगा
उल्लेखनीय है कि बिजली बिल भुगतान करने की जो तिथि विद्युत विभाग द्वारा निर्धारित की जाती है यदि उस तिथि पर उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान नहीं किया जाए तो विभाग उन उपभोक्ताओं को 10 दिन तक का और समय देता है। यदि फिर भी 10 दिनों के भीतर उपभोक्ता बिजली बिल की अदायगी नहीं करता है तो विद्युत विभाग द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाती है। हालांकि आज के समय में विद्युत उपभोक्ता घर बैठे-बिठाए समय पर ही बिजली बिल का भुगतान 3 व 4 साधनों से आसानी से करवा सकते हैं। उपभोक्ता घर बैठे ही ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके बावजूद भी उपभोक्ता समय पर बिल का भुगतान करने में आनाकानी कर रहे हैं। उपभोक्ताओं की इस लापरवाही को मद्देनजर रखते हुए अस्थायी रूप से विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनैक्शन काट दिए जाएंगे।