बिलासपुर में 11 बच्चों सहित 95 लोग कोरोना संक्रमित

Saturday, Apr 24, 2021 - 10:19 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): जिला में शनिवार को 95 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 64 लोग रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के माध्यम से तथा 31 लोग गत दिवस शिमला भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग से 420 सैंपलों की जांच की गईए जिनमें से 64 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि संबंधित कोरोना संक्रमितों को नियमानुसार आइसोलेट किया जा रहा है।

जिला 648 हुए एक्टिव केस

जिला बिलासपुर में आज तक 4533 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं, जिनमें से 648 एक्टिव केस हैं। इनमें से 599 लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि 27 कोविड केयर सैंटर में हैं। जिला में अभी तक 29 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है जबकि 3856 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

Content Writer

Vijay