931 अभ्यर्थी पहुंचे मैदान में, 493 ने पास किया ग्राउंड टेस्ट

Thursday, Nov 25, 2021 - 10:30 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : जिला कांगड़ा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में 931 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। पहले दिन ग्राउंड टेस्ट के लिए 1146 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। ग्राउंड टेस्ट सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया। बुधवार को ऊंचाई के माप में 135, छाती के माप में 38, लम्बी कूद में 58, ऊंची कूद में 170 व दौड़ में 37 अभ्यर्थी असफल हुए। पुलिस भर्ती में पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए ड्रोन व सी.सी.टी.वी. कैमरों के सुचारू परिचालन हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका पर्यवेक्षण पुलिस उप-महानिरीक्षक सुमेधा द्विवेदी व एस.पी. कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा की निगरानी में सुनिश्चित किया जा रहा है। एस.पी. कांगड़ा ने बताया कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान सफल हुए अभ्यर्थियों की सूचना प्रत्येक दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला व पुलिस लाईन धर्मशाला में नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma