5वीं में 92 व आठवीं में 88 फीसदी विद्यार्थियों ने लगाई हाजिरी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 11:37 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : 5वीं, 8वीं और नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के स्कूल पहुंचने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को पांचवीं कक्षा में 92 फीसदी व आठवीं कक्षा में 88 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। इसके अलावा नवीं से 12वीं के विद्यार्थी भी काफी संख्या में स्कूल पहुंचकर ऑफलाइन कक्षाएं लगा रहे हैं। पांचवी कक्षा के करीब 8033 विद्यार्थियों ने ऑफलाइन कक्षाएं लगाई। बैजनाथ ब्लॉक के तहत आने वाले सरकारी स्कूलों में पांचवीं कक्षा में करीब 90 फीसदी स्कूल पहुंचे हैं। भवारना ब्लॉक में 96 फीसदी, चढिय़ार ब्लॉक में 86, डाडासीबा ब्लॉक में 95, देहरा ब्लॉक में 97 फीसदी, धर्मशाला ब्लॉक में 88, फतेहपुर ब्लॉक में 90, इंदौरा ब्लॉक में 89, ज्वाली ब्लॉक में 94, कांगड़ा में 92 व कोटला ब्लॉक में 94, लम्बागांव ब्लॉक में 91, नूरपुर ब्लॉक में 89, नगरोटा बगवा ब्लॉक में 97, नगरोटा सूरियां ब्लॉक में 92, पालमपुर ब्लॉक में 86, पंचरुखी ब्लॉक में 83, राजा का तालाब ब्लॉक में 86, रैत ब्लॉक में 96, रक्कड़ ब्लॉक में 98, थूरल ब्लॉक के तहत 95 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे।

आठवीं के 9030 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे

आठवीं कक्षा में 9030 विद्यार्थियों ने ऑफलाइन कक्षाएं लगाई। ब्लॉक बैजनाथ में 82 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। भवारना ब्लॉक में 88, चढिय़ार ब्लॉक में 93, डाडासीबा ब्लॉक में 88, देहरा ब्लॉक में 90, धर्मशाला ब्लॉक में 66, फतेहपुर ब्लॉक में 86, इंदौरा ब्लॉक में 84, ज्वाली ब्लॉक में 92, कांगड़ा ब्लॉक में 89, कोटला ब्लॉक में 88, लम्बागांव ब्लॉक में 90, नूरपुर ब्लॉक में 88, नगरोटा बगवां ब्लॉक में 87, नगरोटा सूरियां ब्लॉक में 91, पालमपुर ब्लॉक में 94, पंचरुखी ब्लॉक में 91, राजा का तालाब ब्लॉक में 87, रैत ब्लॉक में 95, रक्कड़ ब्लॉक में 94 व थूरल ब्लॉक में 84 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News