पुलिस भर्ती की परीक्षा में 901 की फूली सांसें, इतने युवाओं ने पास किया ग्राऊंड

Tuesday, Sep 12, 2017 - 10:43 AM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय धर्मशाला में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के तीसरे दिन पालमपुर के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि पालमपुर इम्प्लायमैंट एक्सचेंज के 3096 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर प्रेषित हुए थे। सोमवार को भर्ती स्थल में शारीरिक परीक्षा देने के लिए 2601 कैंडीडेट ही पहुंचे। देर शाम तक चली भर्ती प्रक्रिया में 1700 अभ्यर्थियों ने ग्राऊंड बाधा पार करके लिखित परीक्षा हेतु क्वालीफाई किया। सोमवार को मौसम साफ होने की वजह से युवाओं एवं भर्ती अधिकारियों को थोड़ी राहत जरूर मिली। सुबह से समय कीचड़ वाले ग्राऊंड की शाम तक हालत सुधर गई। सोमवार को सुबह से ही पुलिस ग्राऊंड से लेकर डी.आर.डी.ए. कार्यालय तक अभ्यर्थी अपना पंजीकरण हेतु इंतजार में लगे नजर आए। अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा बुलाए गए अभ्यॢथयों की वजह से पुलिस कर्मियों को यहां सुचारू रूप से यातायात चलाने में मशक्कत करनी पड़ी। इसके अतिरिक्त सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से पार्क वाहनों के चालान काटकर कानूनी सबक भी सिखाया गया।

आज होगी इनकी भर्ती
मंगलवार को पुलिस ग्राऊंड धर्मशाला में देहरा इम्प्लायमैंट एक्सचेंज के युवा शारीरिक भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेंगे।