जिला में करीब 90 प्रतिशत पंजीकृत लाभार्थियों को लग चुकी कोविड वैक्सीन

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 03:30 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला ऊना में करीब 95 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण की कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 85 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी टीकाकरण हो चुका है, जबकि पंजीकरण के बावजूद भी टीकाकरण न करवाने वालों को एक मार्च को वैक्सीनेशन करवाने का मौका  दिया गया है। सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया की जिला ऊना कोविड टीकाकरण का कार्य बिलकुल ठीक तरीके से चल रहा है और कोविड वैक्सीन से छूटे लोगो को भी टीकाकरण के लिए एक और मौका दिया गया है। जिला ऊना में पहले चरण में कुल 4526 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन की डोज लगनी थी, जिनमें से 4320 लाभार्थियों ने टीका लगवा लिया है तथा इनमें से 206 लोग अभी भी कोविड वैक्सीन लगवाने को शेष है। वहीं इन्हें दूसरी डोज देने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और अब तक पहले चरण में पहली डोज के लिए 95 प्रतिशत तथा दूसरी डोज के लिए अब तक 25 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। दूसरे चरण में प्रथम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण भी चल रहा है और 85 प्रतिशत कर्मचारियों का टीकाकरण हो चूका है। सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजीकृत कोविड वैक्सीन से वंचित लोगों को एक मार्च को वैक्सीनेशन करवाने का मौका दिया जा रहा है। सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने अपील की है कि कोविड महामारी की रोकथाम के लिए कोविड वैक्सीन की दो खुराक लेना आवश्यक है और यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है व कोरोना के संक्रमण को रोकने में कारगर भी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News