लाहौल-स्पीति के ग्रांफू में हादसा, BRO के चलते टिप्पर से गिरकर 9 मजदूर घायल

Friday, Jul 24, 2020 - 10:02 PM (IST)

मनाली (सोनू): जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में शुक्रवार को रोहतांग मार्ग पर ग्रांफू के पास टिप्पर से बीआरओ के 9 मजदूर गिर कर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मनाली-लेह मार्ग पर कोकसर के साथ लगते ग्रांफू के समीप टिप्पर का डाल्ला खुलने से यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग पहुंचाया, जहां से 3 मजदूरों को कुल्लू के लिए रैफर कर दिया गया है जबकि 6 मजदूरों का इलाज केलांग में ही चल रहा है।

एसएचओ केलांग ठाकुर दास ने बताया कि बीआरओ का टिप्पर शुक्रवार सुबह मजदूरों को लेकर डोहरनी मोड़ की तरफ जा रहा था कि ग्रांफू के समीप टिप्पर का डाल्ला अचानक खुल जाने से इसमें सवार 9 मजदूर सड़क पर गिर गए जिससे सभी मजदूर जख्मी हो गए। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी ने कहा कि पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay