हिमाचल में कोरोना के 298 नए मामले, 9 मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 11:38 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिले में जमानाबाद की 70 वर्षीय महिला, थारा बैजनाथ के 70 वर्षीय व्यक्ति, 53 मील नगरोटा बगवां के 45 वर्षीय व्यक्ति व बीड़ बैजनाथ के 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। मंडी जिले में कुम्मी बल्ह से 65 वर्षीय व्यक्ति वअप्पर लसराणा के 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। चम्बा जिले में अप्पर धरोग के 81 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। हमीरपुर जिले में  69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। ऊना जिले में चाक ठठल के 83 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

उधर, प्रदेश में वीरवार को 298 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 10, चम्बा के 34, हमीरपुर के 15, कांगड़ा के 84, कुल्लू के 6, किन्नौर के 6, लाहौल-स्पीति के 6, मंडी के 59, शिमला के 32, सिरमौर के 19, सोलन के 16 व ऊना के 11 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में एक दिन के अंदर 585 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3430 रह गई है। प्रदेश में वीरवार को विभिन्न जिलों सेे 20,218 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 19,402 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 593 की रिपोर्ट आना बाकी है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News