हिमाचल में कोरोना से 9 लोगों की मौत, 1102 नए पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 11:43 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है। इनमें सिरमौर के शिलाई के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की आईजीएमसी में मौत हुई है। वहीं आईजीएमसी में ही कांगड़ा के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा कांगड़ा में फतेहपुर के 73 वर्षीय व्यक्ति, छोटी हलेड़ 70 वर्षीय महिला व दरकाटा के 75 वर्षीय व्यक्ति, लाहौल-स्पीति में 64 वर्षीय के व्यक्ति, सोलन में डगशाई से 40 वर्षीय व्यक्ति व नालागढ़ के 43 वर्षीय व्यक्ति और मंडी में समेला की 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1167 पहुंच गया है।

प्रदेश में कोरोना के 1102 पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 47, चम्बा के 38, हमीरपुर के 83, कांगड़ा के 258, किन्नौर में 1, कुल्लू के 36, लाहौल-स्पीति के 11, मंडी के 126, शिमला के 208, सिरमौर में 73, सोलन के 126 और ऊना के 91 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में 647 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। अब प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 75587 पहुंच गया है, जिनमें से 8466 मामले एक्टिव हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News