डेढ साल बाद स्कूल पहुंचे 8वीं के विद्यार्थी, शुरू हुई नियमित कक्षाएं

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 11:15 AM (IST)

शिमला : कोरोना वायरस के केस कम होने के बाद स्कूल खोले गए। वहीं सोमवार से प्रदेश में आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी है। करीब डेढ़ साल बाद आठवीं के विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। अब स्कूलों में फुल कैपेसिटी के साथ विद्यार्थी नियमित कक्षाएं लगाएंगे। लंबे अंतराल के बाद आठवीं कक्षा के विद्यार्थी सोमवार को स्कूल पहुंचे हैं। अब इनकी पढ़ाई ऑनलाइन ही चल रही थी। हालांकि नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इससे पहले ही स्कूल बुला लिया गया था। लेकिन इनकी भी कक्षाएं 3-3 दिन के अंतराल में लग रहे थी। वहीं,  सोमवार से सभी की कक्षाएं नियमित तौर पर शुरू हो गई है। 

बता दें कि पिछले कई महीनों से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी। हालांकि कोरोना के दौरान कई बार 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गए थे, लेकिन आठवीं कक्षा के स्कूल डेढ़ साल बाद खुले हैं। अब इनकी नियमित कक्षाएं लगेगी। रिवीजन के लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेगी। वहीं अब पहली से 7 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है। स्कूल में 2 गज की दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।  साथ ही मास्क पहनना भी अनिवार्य रहेगा। स्कूल को समय-समय पर सैनिटाइजेशन  करना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News