अंडों के बिल पर ले जाई जा रही थीं शराब की 835 पेटियां

Friday, Dec 20, 2019 - 03:04 PM (IST)

बी.बी.एन. (ब्यूरो): बद्दी में ट्रक से 835 पेटियां देसी शराब बरामद करने के मामले में खुलासा हुआ कि आरोपी हिमाचल सहित बिहार व गुजरात आदि राज्यों में भी शराब सप्लाई करते थे। बद्दी में जो ट्रक पकड़ा गया था वह ट्रक बिलासपुर में भी पकड़ा गया था। बद्दी में जब यह ट्रक पकड़ा गया था तो इसमें कुछ अंडों की टे्र भी रखी थीं और अंडों का बिल बनाया गया था। इसी आधार पर शराब ले जाई जा रही थी। यह तरस्कर अवैध रूप से शराब का कारोबार कर सरकार को टैक्स का चूना लगा रहे थे।

पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक मोहिन्द्र सिंह निवासी झंडूता जिला बिलासपुर व कमल किशोर निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया था। एस.पी. बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी मनोज कुमार निवासी घुमारवीं, जिला बिलासपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह बड़ा शराब तस्कर है, जोकि हिमाचल सहित कई राज्यों में शराब सप्लाई करता है। इस मामले में धोखाधड़ी भी की गई है, क्योंकि अंडों के बिल पर शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी।

 

kirti