मंडी जिले में 83 शास्त्री शिक्षक नियुक्त, प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 10:56 PM (IST)

मंडी (रजनीश): फरवरी महीने में शास्त्री पदों के लिए हुई बैचवाइज काऊंसलिंग का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने शुक्रवार को काऊंसलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों में से 83 को नौकरी प्रदान कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी अमरनाथ राणा ने बताया कि शशि पाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग, प्रेम लाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरवाड़ थाच, शशिकांत शर्मा को राजकीय हाई स्कूल बनारड़ी, दीपक शर्मा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटाहची, सतीश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल करसौली थुनाग, मनोहर लाल शर्मा राजकीय हाई स्कूल लांसाफरी, राजेश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल अना अंडर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारा, रामेश्वर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवधार, मनोहर लाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाड़ा, धर्मपाल को राजकीय मिडल स्कूल सिधारी, रिम्पी लाल को बनाड़ी, रक्षा कुमारी को राजकीय मिडल पाठशाला चैवारी चाह-का-डोहरा में शास्त्री शिक्षक नियुक्त किया गया है।

दीप राम को सोलग कटौला, दीप कुमार को राजकीय मिडल स्कूल करसाल, सुनीता कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह, हेमराज को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कैलोधार, नरेश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल पंजोठ बटवाड़ा, अच्युत को राजकीय मिडल स्कूल हलगिचानी, पूजा शर्मा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बटवाड़ा, अनीता कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनोट, अशोक को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहरी, पवन शर्मा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नांडी, राकेश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल बाढू, विकास को राजकीय मिडल स्कूल रियोसी, धर्मेंद्र कुमार को राजकीय मिडल स्कूल चौकी, हंसराज को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी, जयदेव को राजकीय मिडल स्कूल कोट में शास्त्री शिक्षक नियुक्त किया गया है।

अनुपमा कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसेरन, नरेश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल मासड़ शिवाबदार, नरेश कुमार को मंझखेतर, ओंकार चंद को राजकीय मिडल स्कूल बाग, भुवनेश्वरी को राजकीय छुचाला, मेघ सिंह को राजकीय मिडल स्कूल बागी, सुरेश कुमार को पुराना, बनीता शर्मा को राजकीय मिडल स्कूल बैहना, राकेश कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटौण, दीपक शर्मा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल, शिव लाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरल, प्रवीण कुमार को डियोरी, राकेश कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धराहल, अंजू शर्मा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टांडू, शिखा शर्मा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी, निक्कू राम को राजकीय मिडल स्कूल मंझहार, पंकज कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवाबदार में शास्त्री शिक्षक नियुक्त किया गया है।

जयपाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुधार, वीरेंद्र दत्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार, संदीप को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नसलोह, विवेक को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लपास, ज्ञान चंद को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटिंडी, शक्ति को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग, कृष्ण कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरीकोठी, अरविंद्र को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट सनोर, पंकज कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोखड़ा, राकेश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल जमांढी, राधेश्याम को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह, ऋषि को राजकीय मिडल स्कूल सैण बैहल, विवेक को राजकीय हाई स्कूल सियून, अशोक कुमार को राजकीय मिडल स्कूल चौकी, सीमा देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हल्यातर, विनय को राजकीय हाई स्कूल सेलग का शास्त्री शिक्षक नियुक्त किया गया है।

धीरज को राजकीय हाई स्कूल गेहंग, बोरी देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दसेहड़ा, रिनू को राजकीय मिडल स्कूल मडोगलू, पार्वती देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाढ़ू, रामदेई को राजकीय मिडल स्कूल थाणागलू, वंदना कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहांडा, मनोज कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगैहर, कमलेश कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल, सुमन देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैलचौक, सतीश कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वार, प्रोमिला देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छत्तरी, सुरेंद्र कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंजैहली का शास्त्री शिक्षक नियुक्त किया गया है।

इसी तरह रक्षा देवी को राजकीय हाई स्कूल घांगणू, लीला देवी को राजकीय हाई स्कूल नौण, दलीप कुमार को राजकीय मिडल स्कूल देवीदहड़, नवपल्लवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डैहर, कल्पना देवी को राजकीय हाई स्कूल नारायणवन, दशोधा को राजकीय हाई स्कूल तवाराफी, कमलेश कुमार को राजकीय मिडल स्कूल थाणा गोपालपुर, लेखराज को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चाह-का-डोहरा, वीरेंद्र कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चच्योट, सुनील कुमार को राजकीय हाई स्कूल हलगिचानी और ललिता देवी को राजकीय हाई स्कूल मझंगन में नियुक्ति दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News