5वीं में 83 और 8वीं में 79 फीसदी विद्यार्थी पहुंचे स्कूल

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 11:36 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : जिले के सरकारी स्कूलों में 5वीं, 8वीं और नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के स्कूल पहुंचने की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। वीरवार को पांचवीं कक्षा में 83 फीसदी व आठवीं कक्षा में 79 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। इसके अलावा नवीं से 12वीं के विद्यार्थी भी काफी संख्या में स्कूल पहुंचकर ऑफलाइन कक्षाएं लगा रहे हैं। वीरवार को पांचवी कक्षा के करीब 7233 विद्यार्थियों ने ऑफलाइन कक्षाएं लगाई। बैजनाथ ब्लॉक के तहत आने वाले सरकारी स्कूलों में पांचवीं कक्षा में करीब 80 फीसदी स्कूल पहुंचे हैं। भवारना ब्लॉक में 87 फीसदी, चढिय़ार ब्लॉक में 90, डाडासीबा ब्लॉक में 88, देहरा ब्लॉक में 87 फीसदी, धर्मशाला ब्लॉक में 77, फतेहपुर ब्लॉक में 80, इंदौरा ब्लॉक में 83, ज्वाली ब्लॉक में 75, कांगड़ा में 86 व कोटला ब्लॉक में 85, लम्बागांव ब्लॉक में 89, नूरपुर ब्लॉक में 76, नगरोटा बगवा ब्लॉक में 86, नगरोटा सूरियां ब्लॉक में 86, पालमपुर ब्लॉक में 82, पंचरुखी ब्लॉक में 69, राजा का तालाब ब्लॉक में 68, रैत ब्लॉक में 80, रक्कड़ ब्लॉक में 98, थूरल ब्लॉक के तहत 86 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे।

आठवीं के 8077 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे

आठवीं कक्षा में 8077 विद्यार्थियों ने ऑफलाइन कक्षाएं लगाई। ब्लॉक बैजनाथ में 79 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। भवारना ब्लॉक में 79, चढिय़ार ब्लॉक में 85, डाडासीबा ब्लॉक में 83, देहरा ब्लॉक में 82, धर्मशाला ब्लॉक में 72, फतेहपुर ब्लॉक में 78, इंदौरा ब्लॉक में 73, ज्वाली ब्लॉक में 74, कांगड़ा ब्लॉक में 82, कोटला ब्लॉक में 77, लम्बागांव ब्लॉक में 85, नूरपुर ब्लॉक में 65, नगरोटा बगवां ब्लॉक में 86, नगरोटा सूरियां ब्लॉक में 80, पालमपुर ब्लॉक में 74, पंचरुखी ब्लॉक में 69, राजा का तालाब ब्लॉक में 75, रैत ब्लॉक में 86, रक्कड़ ब्लॉक में 94 व थूरल ब्लॉक में 85 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा महिंद्र सिंह ने बताया कि 5वीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थी काफी संख्या में स्कूल पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि यह संख्या निरन्तर बढ़ेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News