नंगल डैम से छोड़े पानी ने ढाया कहर, सतलुज में जलस्तर बढ़ने से 81 भैंसें बहीं

Sunday, Jun 02, 2019 - 11:02 PM (IST)

नंगल: नंगल डैम से सतलुज दरिया में पानी छोड़ने से नंगल सबडिवीजन के गांव कलितरां में हीर गुज्जरों की दरिया में बैठी करीब 81 भैंसें बह गईं। गांव के सरपंच भूपिन्द्र सिंह लाडी और डा. दविन्द्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवारों मुख्तयार, निक्का पुत्र रोशनू व बिल्ला आदि ने अपनी भैंसें दरिया में गर्मी से बचने के लिए नहाने के लिए छोड़ी थीं और अचानक पानी आने से करीब 81 भैंसें बह गईं।

प्रशासन और पंजाब सरकार से की मुआवजे की मांग

उन्होंने बताया कि दरिया में बही हुई भैंसों में ज्यादातार कई जगहों पर दरिया के किनारे मृत मिलीं और कइयों का अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस और प्रशासन को सूचित कर दिया है। उन्होंने प्रशासन और पंजाब सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। इस संबंध में नंगल के तहसीलदार इंद्रदेव सिंह ने कहा कि इसकी रिपोर्ट बनाकर जल्द ही भेजी जा रही है ताकि प्रभावितों को इसका मुआवजा मिल सके।

Vijay