जेल वार्डर भर्ती में 800 युवाओं ने आजमाया भाग्य

Thursday, Feb 21, 2019 - 12:05 PM (IST)

धर्मशाला : पुलिस मैदान धर्मशाला में बुधवार से जिला कांगड़ा, चम्बा व ऊना की जेलों में स्टाफ की कमी दूर करने के लिए बुधवार को धर्मशाला में जेल वार्डर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। इस भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन जिला ऊना के प्रतिभागियों ने जेल वार्डर के 146 पदों के लिए पहले दिन जिला ऊना के 800 युवक व युवतियों ने भाग्य आजमाया। बहरहाल अपने भाग्य को अजमाने पहुंचे जिला ऊना के युवाओं ने दस्तावेज संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण करके शारीरिक परीक्षा में भाग लिया। वीरवार को जिला कांगड़ा के युवा इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।

हालांकि बुधवार देर शाम तक इस भर्ती की शारीरिक परीक्षा के परिणाम की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है लेकिन भर्ती अधिकारियों का कहना है कि पहले दिन लगभग 1100 युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बुलावा पत्र जारी किए गए हैं जिसमें लगभग 800 युवाओं ने शारीरिक परीक्षा में भाग लिया। उधर, एस.पी. जेल रंजना चौहान ने बताया कि भर्ती के पहले दिन जिला ऊना के युवाओं ने शारीरिक परीक्षा में भाग लिया और ग्राऊंड में पास हुए युवाओं की सूची बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वीरवार को जिला कांगड़ा के प्रतिभागी भर्ती में भाग लेंगे।

 

kirti