भरोड़ा की 80 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव, धर्मशाला किया शिफ्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 09:25 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत मंगलवार को फिर कोरोना के एक मामले की पुष्टि प्रशासन द्वारा की गई है। मामले का संबंध समीपवर्ती गांव भरोड़ा से है, जहां की 80 वर्षीय एक महिला की कोरोना जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उक्त महिला को बुखार था। प्रशासन के अनुसार यह महिला कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक अन्य महिला के प्राथमिक संपर्क में आई थी।

महिला की आयु 80 वर्ष होने व मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त होने के चलते नियमों के अनुसार उसे संस्थागत आइसोलेशन हेतु धर्मशाला भिजवाया गया है। उधर, प्रशासन उक्त महिला की संपर्क हिस्ट्री बारे भी जांच कर रहा है। एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने बताया कि पॉजिटिव पाई गई महिला का पिछले काफी अर्से से यात्रा विवरण नहीं है अलबत्ता उसके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है और उन सबसे होम क्वारंटाइन रहने की अपील की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News