यहां पुलिस के व्यवहार से नाराज है 80 प्रतिशत लोग

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 03:06 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : आम तौर पर पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति ठीक नहीं है, इस बात का खुलासा एबॉयड क्लब नाहन ने अपने  सर्वे किया। जिसमें पुलिस के व्यवहार से जुड़ी कई बातें सामने आई। एबॉयड क्लब से जुड़े युवाओं ने सर्वे पूरा होने के बाद नाहन में विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उन्हें जहां कोरोना काल में बेहतरीन सेवाओं देने के लिए फूल देकर सम्मानित किया वहीं जनता के प्रति व्यवहार में बदलाव लाने की भी अपील की। मीडिया से बात करते हुए क्लब के अध्यक्ष करण नागर ने बताया कि क्लब द्वारा किए गए सर्वे में पता चला है कि 80 प्रतिशत लोग पुलिस के व्यवहार से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि क्लब ने पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से भी मुलाकात की है और गुहार लगाई है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उनके व्यवहार को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News