सुबाथू में कसम परेड समारोह, 80 जवानों ने खाई मातृभूमि की रक्षा की सौगंध

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 06:13 PM (IST)

सुबाथू (निखिल): सुबाथू छावनी स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के सलारिया स्टेडियम में शनिवार को कसम परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आगाज जवानों द्वारा स्टेशन कमांडिंग अफिसर ब्रिगेडियर एचएस संधू को सलामी देकर किया गया। सेना केंद्र के धर्मगुरु ने सेना में शामिल कोर्स-145 के 80 जवानों को पवित्र ग्रंथ गीता पर हाथ रखकर देश की सुरक्षा की कसम दिलवाई। राष्ट्रधुन पर सलारिया स्टेडियम के मुख्य द्वार से सैन्य टुकड़ी ने हाथ में राष्ट्र ध्वज लेकर मैदान में प्रवेश किया तो सैन्य अधिकारियों सहित उपस्थित जनसमूह ने अपने स्थान पर खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान भारत माता की जय से सैन्य मैदान गूंज उठा।
PunjabKesari, Prade Image

देव थापा मगर सर्वश्रेष्ठ जवान

इसके पश्चात जवानों ने खुखरी नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसमें वीरता की झलक देखने को मिली। परंपरा अनुसार कोर्स के सर्वश्रेष्ठ जवान देव थापा मगर को ब्रिगेडियर एचएस संधू ने गोरखा बटालियन के प्रसिद्ध हथियार चांदी की खुखरी एवं मैडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी जवानों को बधाई देते हुए कहा कि जब वह राष्ट्र सेवा के दौरान अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तब ट्रेनिंग के दौरान 42 हफ्तों का कठिन प्रशिक्षण उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से हर प्रकार की चुनौती से लडऩे के लिए मददगार सिद्ध होगा।
PunjabKesari, Best Soldier Honor Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News