पशु चराने गए 8 साल के मासूम को ऐसे मिली खौफनाक मौत

Thursday, Sep 28, 2017 - 11:16 PM (IST)

घुमारवीं: घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत बैहनाजट्टां के 8 वर्षीय बच्चे की गोबिंद सागर झील में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान अजय कुमार पुत्र चेत राम के रूप में की गई है। ग्राम पंचायत बैहनाजट्टां के उपप्रधान राजकुमार के अनुसार अजय कुमार व उसका भाई विजय कुमार शाम के समय पशु चराने के लिए झील के किनारे गए हुए थे। थोड़ी देर के बाद विजय कुमार रोता हुआ घर पहुंचा और परिजनों को घटना के बारे में बताया, जिसके चलते परिजन ग्रामीणों सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा अजय कुमार को पानी से बाहर निकाला।  इसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल घुमारवीं लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप शव
वहीं घुमारवीं पुलिस भी सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डी.एस.पी. घुमारवीं राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। वहीं उपप्रधान ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल उचित अर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की है।