धार में काटे खैर के 8 पेड़, पुलिस ने बरामद की लकड़ी

Saturday, Feb 20, 2021 - 12:42 PM (IST)

कोटला (ब्यूरो) : वन विभाग कोटला के मस्तगढ़ बीट के धार से काटे गए 8 खैर के पेड़ों के मौछे पुलिस ने बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुछ लोगों ने वन में खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी थी और लकड़ी को साथ ले गए थे। वन विभाग ने सूचना मिलते ही घटनास्थल का दौरा किया तथा आर.ओ. ईश्वर सिंह ने इस बाबत पुलिस चौकी कोटला में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के उपरांत पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू की तथा शुक्रवार को धार गांव के जंगल व कुछ लकड़ी ठेहड़ गांव के ठेकेदार के डैंप से बरामद कर ली। कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि धार गांव के जंगल में कुछ लकड़ी छुपा कर रखी थी और कुछ लकड़ी ठेहड़ गांव के ठेकेदार के लकड़ी के डंप से बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपी अभी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
 

Content Writer

prashant sharma