8 प्रशिक्षु छात्रों का नौकरी के लिए चयन

Sunday, Oct 10, 2021 - 11:02 AM (IST)

ज्वालामुखी (स.ह.) : युवा विकास सोसायटी द्वारा संचालित मां ज्वाला स्किल सैंटर ज्वालामुखी में इंडिकेटर फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चक्कर शिमला द्वारा जॉब के लिए प्लेसमैंट इंटरव्यू करवाए गए, जिसमें कंपनी के सीईओ अश्विनी ने प्रशिक्षु छात्रो के इंटरव्यू लिए। इसमें मां ज्वाला स्किल सैंटर में डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर व जनरल ड्यूटी असिस्टेंट ट्रेनिंग कंप्लीट कर चुके स्टूडेंट्स ने भाग लिया। यह ट्रेनिंग हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा निःशुल्क करवाई गई थी, जिसमें 8 प्रशिक्षु छात्रों का चयन कंपनी द्वारा किया गया। जॉब के लिए चयनित हुए प्रशिक्षुओं को प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मनीष शर्मा ने बधाई दी। सैंटर के संचालक नवरत्न गुप्ता ने बताया कि प्लेसमैंट के प्रयास संस्थान द्वारा किए जा रहे हैं ताकि बच्चों को रोजगार के साथ जोड़ा जा सके। इस मौके पर संस्थान का स्टाफ उपस्थित रहे।
 

Content Writer

prashant sharma