CU के लिए 8 हजार कनाल भूमि की हुई निशानदेही, CM जल्द कर सकते हैं दौरा

Thursday, Nov 29, 2018 - 06:03 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): आखिर केंद्रीय विश्वविद्यालय का अब धरातल पर बनना तय हो गया है। इसकी नींव धर्मशाला में रखने के लिए जदरांगल के पास 8 हजार कनाल भूमि की निशानदेही का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा पेड़ों की गिनती का कार्य जारी है जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। निशानदेही पूरी होने के बाद धर्मशाला में 10 दिसम्बर से शुरू होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री उक्त स्थल का दौरा कर सकते हैं। धर्मशाला में एक बैठक के दौरान एस.डी.एम. धर्मशाला धर्मेश रामौत्रा ने बताया कि चिन्हित भूमि पर लगभग 18 हजार के लगभग पेड़ हैं जिनकी गिनती का कार्य वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। हालांकि अभी यह कार्य जारी है तथा जल्द ही यह कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 17 नवम्बर को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सी.यू. संबंधी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि बैठक में निशानदेही कार्य पूरा करने के लिए दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक का समय निर्धारित किया गया था लेकिन एस.डी.एम. धर्मशाला द्वारा गठित 4 टीमों ने निर्धारित समय से पहले ही निशानदेही का कार्य पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीम में विभिन्न विभागों के 10-10 कर्मचारियों व अधिकारियों को शामिल किया गया था। प्रत्येक टीम का हैड कानूनगो को बनाया गया था। एस.डी.एम. ने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि सी.यू. भवन निर्माण के लिए कम से कम पेड़ों को काटा जाए। इसके अतिरिक्त भूमि संबंधी अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने में भी प्रशासन जुट गया है।

 

Ekta