दिवाली की रात जंगल में हरे पेड़ों पर चलाया आरा, वन विभाग की टीम ने रंगे हाथ दबोचे 8 लोग

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 10:22 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब उपमंडल में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने काटे गए पेड़ों के साथ 8 लोगों को रंगे हाथ दबोचा है। इस संदर्भ में भंगानी वन क्षेत्र के रेंज अधिकारी बस्ती राम की शिकायत पर पुरूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। वन रेंज अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वन खंड रामपुर की टीम 4 नवम्बर की रात 11 बजे गश्त पर थी। इस दौरान टीम को आरएफ गिरी सी-2 में आरे चलने की आवाजें सुनाई दीं। टीम द्वारा मौके पर जाकर पाया गया तो करीब 9-10 लोग वहां हरे पेड़ों को काट रहे थे। इस बारे में तुरंत सूचना वन मंडल अधिकारी को दी गई। इसके बाद वन मंडल स्तर की रात्रि गश्त पर तैनात टीम को मौके पर भेजा।

टीम की मदद से अब्दुल आलिम पुत्र फकरु दीन गांव नगली बती तहसील बिलासपुर जिला यमुनानगर, अलियास पुत्र फतेहदीन निवासी नागल तहसील खिदराबाद, जाकिर पुत्र जाहिद निवासी बागपत तहसील खिजराबाद, रिजवान पुत्र यासिन निवासी बागपत खिजराबाद, नाजिम पुत्र नवाजा निवासी बागपत, शाजिद पुत्र महेंदी निवासी बागपत, महरुख पुत्र जहीद निवासी बागपत व मुस्ताक पुत्र बरकत अली निवासी खितलावाला मुजाफत कला को मौके पर पकड़ा गया।

वन विभाग की टीम ने मौके से आरोपियों के कब्जे से 2 आरे भी बरामद किए, साथ ही काटे गए पेड़ों के 2 नग गाड़ी (एचआर 58बी-3539) में पाए गए, जिसे टीम ने कब्जे में ले लिया है। पूछताछ के दौरान अब्दुल आदिम ने बताया कि उसे यहां स्थानीय ठेकेदार खुर्शीद गांव भंगाणी के कहने पर जमशेद निवासी गांव नागर हरियाणा द्वारा भेजा गया था। मौके पर काटे गए 2 पेड़ों की कीमत 47309 रुपए बताई गई है। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध कटान के मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News