ऊना के कोरोना पॉजिटिव में से 8 को बद्दी व एक टांडा अस्पताल किया शिफ्ट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 11:39 AM (IST)

ऊना : जिला में सामने आए 9 कोरोना पॉजिटिव को आइसोलेशन केंद्र से शिफ्ट कर दिया गया है। इनमें से 8 को बद्दी स्थित  ईएसआई अस्पताल और एक कोरोना पॉजिटिव को टांडा मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में ही आज सभी कोरोना पॉजिटिव को शिफ्ट किया गया। बद्दी स्थित  ईएसआई अस्पताल  को अब कोविड अस्पताल बनाया गया है, जहां पर आठ लोग शिफ्ट किए गए हैं। 

मंगलवार देर रात ऊना जिला में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। ये सभी तब्लीगी जमात के पॉजीटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए थे और इन की उम्र 16 से 75 साल के बीच की है। इन 9 मामलों में से 5 जिला सिरमौर, एक कांगड़ा, दो उत्तर प्रदेश के निवासी है। वही एक व्यक्ति ऊना की कुठेड़ा खैरला की मस्जिद का मौलवी है। ये लोग कुठेड़ा खैरला की मस्जिद में रह रहे थे। कुठेड़ा खैरला मस्जिद में रहने वाले 9 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन किलोमीटर एरिया को सील कर दिया गया है और 7 किलोमीटर क्षेत्र को बफर जॉन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में अब किसी तरह की मूवमेंट नहीं होगी जबकि पूरे इलाके को सैनेटाइज किया जायेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News