काजा में कोरोना वायरस के 8 नए मामले

Wednesday, May 12, 2021 - 05:48 PM (IST)

लाहौल (ब्यूरो) : काजा उपमंडल में मंगलवार को 48 सैंपलों में से कोरोना वायरस के नए 8 मामले सामने आए है। कोविड टेस्टिंग सैंटर काजा में 24 सैंपल लिए गए, जिनमें से 2 पाॅजिटिव आए। वहीं पीएचसी सगनम में 9 सैंपल लिए जिनमें से एक पाॅजिटिव आया। इसके साथ ही पीएचसी ताबो में 8 सैंपल लिए गए है जिनमें से 5 पाॅजिटिव आए हैं। संक्रमित मरीजों में 25 वर्षीय दो पुलिस कर्मी काजा, 27 वर्षीय मजदूर सगनम गांव,  तीन होटल कर्मी, एक छात्र ताबो गांव के रहने वाले है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आईसोलेशन पर भेज दिया गया है।
बीएमओ काजा डा. तेंजिन नोरबू ने बताया कि बुधवार को आठ मामले सामने आए है। सभी संक्रमित मरीजों की काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य चला हुआ है। काजा उपमंडल में एक्टिव केसों की संख्या 44 पहुंच गई है। काजा में अभी तक 666 कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 619 संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके है जबकि तीन मौत दर्ज हुई है।

 

 

 

 

News Editor

Rajneesh Himalian