बिलासपुर में कोरोना के 8 नए मामले, 5 संक्रमित मरीज हुए ठीक

Sunday, Dec 27, 2020 - 08:27 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/प्रकाश): बिलासपुर जिला में रविवार को कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं 5 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं। जिला में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,811 पहुंच गया है जिनमें से 2,563 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं जबकि 224 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक जिला के 36 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। इन मौतों में से 24 मौतें जिला में दर्ज की गई हैं जबकि 12 मौतें आईजीएमसी शिमला व नेरचौक मैडीकल कालेज में दर्ज हुई हैं।

रविवार को घुमारवीं उपमंडल के तहत हिम्मर गांव से 59 वर्षीय व्यक्ति व 32 वर्षीय व्यक्ति, करलोटी गांव से 29 वर्षीय युवक, झंडूता उपमंडल के तहत रैली गांव से 73 वर्षीय वृद्ध, बरठीं गांव से 35 वर्षीय व्यक्ति, 40 वर्षीय व्यक्ति व 78 वर्षीय वृद्धा तथा रोज टेलर-बरठीं से 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। उधर, सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने इन मामलों की पुष्टि की है।

Vijay