बिलासपुर में Scrub Typhus के 8 नए मामले पॉजिटिव, 172 पहुंचा पीड़ित मरीजों का आंकड़ा

Wednesday, Sep 04, 2019 - 11:57 AM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): बिलासपुर जिला में इन दिनों स्क्रब टाइफस बुखार तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में स्क्रब टाइफस के 8 नए मामले आए हैं। अस्पताल की लैब में 49 मरीजों के सैंपल टैस्ट के लिए भेजे गए थे। लैब से आई रिपोर्ट के मुताबिक 8 मरीजों में स्क्रब टाइफस पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी मरीज अस्पताल के मैडीसिन वार्ड में उपचाराधीन हैं। जिला में अब तक 172 मामले स्क्रब टाइफस के पॉजिटिव आ चुके हैं जबकि इस बीमारी से जिला की एक महिला की मौत को चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से बचाव के लिए पूरे जिला में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा है।

स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर रखी है। स्वास्थ्य केंद्रों में भी इस बीमारी के लक्षण और बचाव को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्कर्ज को भी लोगों के घरों में जाकर उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिए हैं, वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. परविंदर शर्मा ने बताया कि अभी तक जिलाभर में 172 स्क्रब टाइफस के मामले सामने आए हैं। उधर जिला कुल्लू में 2 मामले पॉजीटिव आए हैं।

Ekta