यहां स्वास्थ्य सुविधा के लिए जाना पड़ता है 8 कि.मी. दूर

Friday, Apr 07, 2017 - 10:47 AM (IST)

तेलका : ग्राम पंचायत बाड़का के कई गांव अभी तक स्वास्थ्य सुविधा से महरूम हैं। जानकारी के अनुसार बाड़का पंचायत के गड़ण, पधरोटू, बिरोला, मटूण, मिटैना, साहली, भैड़ोई, सेरू, पटोत्री, कुटलू, इंगलोई, डिभर, झौडा, अनोगा, साहली, पुखरी, थंगार, तलाई, द्रोवी व दियोल आदि गांवों में कोई व्यक्ति अधिक बीमार हो जाता है तो उसे 8 किलोमीटर दूर पी.एच.सी. सालवां ले जाना पड़ता है। लोगों में राजकुमार, आरिफ बेग, ज्ञान चंद, प्रताप सिंह, पानो देवी, नीलमा देवी व चंपा देवी आदि का कहना है स्वास्थ्य सुविधा न मिलने के चलते उन्हें लंबी दूरी का सफर तय करके जाना पड़ता है जिस कारण उन्हें मानसिक परेशानी के साथ-साथ आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता है, ऐसे में अगर सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र खोल दिया जाता है तो लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। लोगों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि उनको स्वास्थ्य सुविधा में आ रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए अनोगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए।