हिमाचल में कोरोना से 8 और की मौत, ऊना के पूर्व विधायक सहित 406 नए मरीज

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 12:24 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना के जहां 406 नए मामले सामने आए हैं वहीं 8 और लोगों की मौत हो गई है। वीरवार को कोरोना से मंडी जिला में 2 मौतें हुई हैं। नेरचौक मैडीकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित सुंदरनगर हलके के जड़ोल के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति व बल्ह हलके के मुंदड़ू की 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। वहीं कांगड़ा जिला में लंज की एक 75 वर्षीय महिला की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है। आईजीएमसी शिमला में बरमाणा जिला बिलासपुर की 66 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है।

कुल्लू जिला में थरमाण गांव 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उक्त व्यक्ति को कुल्लू अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। मृतक की रैपिड एंटिजन टैस्ट के दौरान कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। चम्बा जिला में चमेश्नी मोहल्ला की 82 वर्षीय महिला की चम्बा मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है। शिमला के डीडीयू अस्पताल में सिरमौर जिला के रहने वाले 14 वर्ष के बच्चे की मौत हुई है। उक्त बच्चा कैंसर और कोरोना से पीड़ित था। वहीं ऊना जिला में अम्ब के वार्ड नंबर-7 हीरानगर के 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई। उक्त व्यक्ति चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था लेकिन उसकी मौत ऊना में ही हुई है। बीएमओ ऊना के अनुसार उक्त व्यक्ति मौत हिमाचल में ही गिनी जाएगी।

प्रदेश में वीरवार को आए 406 नए मामलों में कांगड़ा में 77, मंडी में 74, सोलन में 65, सिरमौर में 50, शिमला में 39, ऊना में 38, लाहौल-स्पीति में 15, बिलासपुर में 14, कुल्लू में 13, चम्बा में 11, हमीरपुर में 6 और किन्नौर में 4 मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में आज 405 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। इनमें सबसे अधिक कांगड़ा में 149, चम्बा व हमीरपुर में 54-54, ऊना में 52, कुल्लू में 41, सोलन में 40, सिरमौर में 10, बिलासपुर में 3 और किन्नौर व शिमला में 1-1 मरीज ठीक हुआ है।

ऊना जिला में पूर्व विधायक ओपी रत्न और उनकी पत्नी सहित 38 नए मामले सामने आए हैं। मंडी जिला में 74 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां 25 मामलों के साथ थलौट हॉटस्पॉट बन गया है। कुल्लू में जिला में पॉजिटिव पाए 13 लोगों में दवाड़ा का 64 वर्षीय व्यक्ति, 60 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय महिला, जटेहड़ कटराईं का 38 वर्षीय व्यक्ति, लोरान ढालपुर से 35 वर्षीय व्यक्ति, जिभी बंजार से 48 वर्षीय पुलिस जवान, टिक्कर औट की 31 वषीय महिला, बजौर की 30 वर्षीय महिला, लौट खनिगर बालीचौकी का 34 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं वह रैपिड एंटीजन टैस्ट में जौणीरोपा का 57 वर्षीय व्यक्ति व 40 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों आईजीएमसी श्मिला से आए थे। वहीं 2 मामलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

शिमला में 39 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रैपिड एंटीजन टैस्ट में 26 व आरटीपीसीआर में 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें खलीणी से 3, कसुम्पटी से 1, न्यू शिमला से 1, केएनएच शिमला के पास से 1, कालीबाड़ी के पास से 1, विकासनगर से 2, शंखली से 1,  भट्टाकुफर से 1, ढली से 1, रोहड़ू से 1, फागली से 2, आरटै्रक से 2, घणाहट्टी से 1, बीसीएस से 1, टूटीकंडी से 1, भराड़ी से 1, कंगनधार से 1, मशोबरा से 3, ननखड़ी से 1, जुब्बल कोटखाई से 4, नेरवा से 5, मंडी के 2, घुमारवीं का 1 व एक मामला सिरमौर का शामिल है। 

सिरमौर जिला में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 9 मामले रैपिड एंटीजन टैस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। किन्नौर में आईटीबीपी के 4 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट बुधवार देर रात पॉजिटिव पाई गई है। लाहौल-स्पीति जिला में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 13 लोग बीआरो के मजदूर बताए जा रहे हैं जबकि 2 मामलों की जानकारी जुटाई जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News