बिना परमिट नन्हें विद्यार्थी लेकर दौड़ती मिली एक ही स्कूल से जुड़ी 8 बसें

Tuesday, Apr 10, 2018 - 05:17 PM (IST)

ऊना : ऊना जिला में निजी स्कूलों की काफी संख्या में बसें बिना परमिट के ही स्कूल के नन्हें बच्चों को लेकर दौड़ रही है। आर.टी.ओ. कार्यालय से परमिट लिए बिना स्कूली बच्चे ढोए जा रहे हैं और इस पर बस चालक-परिचालक एवं मालिक ही नहीं बल्कि स्कूल प्रबंधन भी तमाशबीन बना बैठा है। मुनाफे के चक्कर में चुपचाप ही बिना परमिट की स्कूल बसों में नन्हें स्कूली विद्यार्थियों को स्कूल लाया जा रहा है और स्कूल से घर भेजा जा रहा है। न तो स्कूल प्रबंधन इन्हें रोक पा रहा है और न ही निजी तौर पर हायर हुई बस मालिक इस नियम को फॉलो करते दिख रहे हैं। यह खुलासा तब हुआ जब आर.टी.ओ. ऊना ने टीम सहित ऊना और आसपास के क्षेत्रों में स्कूल बसों का निरीक्षण किया और इस दौरान एक ही स्कूल से जुड़ी 8 स्कूल बसें बिना परमिट के दौड़ती पाई गईं।


आर.टी.ओ. ने सभी बस चालकों को एक दिन का समय दिया
नूरपुर में स्कूल बस हादसे के बाद अब जिला में भी स्कूली बसों का निरीक्षण किया जाने लगा है। आर.टी.ओ. ऊना ने टीम सहित ऊना और हरोली में चैकिंग की है। इस दौरान 8 स्कूल बसें बिना परमिट के ही नन्हें विद्यार्थियों को लेकर सरपट दौड़ती पाई गईं। इस पर आर.टी.ओ. को दिए जवाब में संबंधित स्कूल ने स्कूल बसों के स्कूल की न होकर प्राइवेट स्तर पर हायर हुई बताई हैं। आर.टी.ओ. ने सभी बस चालकों को एक दिन का समय दिया है और बुधवार को बिना परमिट बच्चे ढोने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। आर.टी.ओ. मनोहर लाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि 8 स्कूल बसें बिना परमिट के दौड़ती पाई गई हैं और इस संबंध में एक दिन का समय दिया गया है। बुधवार को फिर से निरीक्षण होगा और कार्रवाई की जाएगी।

kirti