ऊना पहुंचे 789 यात्री, मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद हुए रवाना

Wednesday, May 13, 2020 - 05:13 PM (IST)

ऊना : लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों में फंसे हिमाचलियों को लेकर बेंगलुरु से एक विशेष ट्रेन बुधवार दोपहर को ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। 24 कोच वाली इस ट्रेन में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के 789 यात्री ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। सभी यात्रियों को लिस्ट के अनुसार नीचे उतारा गया। सबसे पहले जिला चंबा उसके बाद कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, किन्नौर, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर और उसके बाद ऊना के निवासियों को स्टेशन पर उतारा गया। सबसे पहले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। सभी को सोशल डिस्टेंस के तहत मास्क, हैंड सैनिटाइजर, खाना और पानी देकर आगे जिला में जाने के लिए एचआरटीसी की बसों में बैठाया गया। इस पूरी व्यवस्था की देखरेख के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। 

जाहिर है ट्रेन से 789 यात्री पहुंचे हैं उनमें 32 बिलासपुर जिला के, चंबा के 167, हमीरपुर के 98, कांगड़ा के 212, किन्नौर के 5, कुल्लू के 30, लाहुल-स्पीति के1, मंडी के 66, शिमला के 85, सिरमौर के 14, सोलन के 58 तथा ऊना के 21 यात्री पहुंचे। देश के अन्य राज्यों में फंसे लोगों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई हैं। ऊना के लिए 13 मई को गोवा, 15 मई को मुंबई, 17 मई पुणे और 19 मई को थाणे से भी विशेष ट्रेन पहुंचेगी।

Edited By

prashant sharma