इस जिले की 274 पंचायतों में हुई 75.60 प्रतिशत वोटिंग

Wednesday, Jan 20, 2021 - 12:34 PM (IST)

धर्मशाला, (जिनेश/तनुज): जिला कांगड़ा में मंगलवार को पंचायतीराज चुनावों के दूसरे चरण में 75.60 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला की 274 पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इसमें जहां कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाएं सामने आई, वहीं कुछ स्थानों पर निर्धारित समय के उपरांत भी मतदाताओं की लाईनों के चलते देर शाम तक वोटिंग होती रही। दूसरे चरण के चुनाव प्रक्रिया में धर्मशाला ब्लॉक में सर्वाधिक 80.50 जबकि नगरोटा बगवां ब्लॉक में कम 69.40 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। मंगलवार को भी महिला मतदाताओं का आंकड़ा पुरूष मतदाताओं की अपेक्षा अधिक रहा। जिला भर की पंचायतों में 290164 मतदाताओं ने अपने वोट डाला।
इसमें महिलाओं का आंकड़ा 152746 जबकि पुरूष मतदाताओं का आंकड़ा 137418 रहा। गौरतलब है कि मंगलवार को विकास खण्ड बैजनाथ की 17 पंचायतों, भवारना की 14 पंचायतों, विकास खण्ड देहरा की 27 पंचायतों, विकास खण्ड धर्मशाला की 9 पंचायतों, विकास खण्ड फतेहपुर की 22 पंचायतों, विकास खण्ड इंदौरा की 18 पंचायतों, विकास खण्ड कांगड़ा की 18 पंचायतों, विकास खण्ड लम्बागांव की 16 पंचायतों, विकास खण्ड नगरोटा-बगवां की 16 पंचायतों, विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की 19 पंचायतों, विकास खण्ड नूरपुर की 17 पंचायतों, विकास खण्ड पंचरूखी की 12 पंचायतों, विकास खण्ड परागपुर की 27 पंचायतों, विकास खण्ड रैत की 20 पंचायतों तथा विकास खण्ड सुलह की 22 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ।
2.90 लाख से अधिक ने किया मतदान
जिला कांगड़ा में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को जिला भर में 2 लाख 90 हजार 164 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  जिनमें 1 लाख 37 हजार 418 पुरुषों और 1 लाख 52 हजार 746 महिलाओं ने वोट डाले। बैजनाथ ब्लाक में 16153, भवारना ब्लाक में 14880, देहरा ब्लाक में 26731, धर्मशाला ब्लाक में 9270, फ तेहपुर ब्लाक में 26938, इंदौरा ब्लाक में 25028, कांगड़ा ब्लाक में 22095, लंबागांव ब्लाक में 12645, नगरोटा बगवां ब्लाक में 16408, नगरोटा सूरियां ब्लाक में 19947, नूरपुर ब्लाक में 21769, पंचरुखी ब्लाक में 12003, परागपुर ब्लाक में 25637, रैत ब्लाक में 22209 और सुलह ब्लाक में 18451 लोगों ने वोट डाले।
रैत ब्लाक में 5 कोरोना संक्रमितों ने डाला वोट
दूसरे चरण के मतदान में जिला भर में 15 कोरोना संक्रमित मरीजों ने भी वोट डाले। इस दौरान रैत ब्लाक में 5, परागपुर ब्लाक में 4, भवारना  व धर्मशाला ब्लॉक में 2-2 और फ तेहपुर व नूरपुर ब्लॉक में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज ने वोट डाला।

Rajneesh Himalian