मंडी जिला के 74 गांवों का होगा कायाकल्प

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 08:16 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में मंडी जिला के चयनित 74 गांवों का कायाकल्प होगा। योजना के तहत चयनित प्रत्येक गांव के आदर्श विकास के लिए अंतर पाटन निधि के तौर पर 20-20 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों की योजनाओं के कन्वर्जेंस से इन गांवों के समग्र विकास से जुड़े कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। डी.सी. मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गठित जिला स्तरीय अभिसरण समिति की समीक्षा बैठक में दी। जिला कल्याण अधिकरी आर.सी. बंसल ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में विभिन्न चरणों में मंडी जिला के 10 विकास खंडों के 74 गांव चयनित किए गए हैं। इनमें 2019-20 में 26 और 2020-21 में 39 गांव, जबकि 2018-19 में 9 गांव चयनित हुए हैं। इन गावों की विकास योजना बनाने के लिए संबंधित पंचायत प्रधान के नेतृत्व में हर जगह ग्रामस्तर पर अभिसरण समिति गठित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News