71 युवाओं ने पास की सेना परीक्षा

Monday, May 06, 2019 - 11:55 AM (IST)

बंगाणा (शर्मा): करियर प्वाइंट डिफैंस अकादमी के 71 युवा सेना में चयनित हुए हैं। इन युवाओं ने 28 अप्रैल को भारतीय सेना के जी.डी. पद के लिए हमीरपुर में लिखित परीक्षा दी थी। उनके शैक्षणिक संस्थान के 96 युवाओं ने लिखित परीक्षा की तैयारी की थी जिसमें 71 युवाओं ने सफलता प्राप्त की जिसके चलते उनकी अकादमी में भारतीय सेना में चयनित युवाओं की संख्या 558 हो गई है। इस अवसर पर अकादमी संस्थापक मनोज कुमार ने बताया कि इन युवाओं में 12 युवा नि:शुल्क ट्रेनिंग ले रहे थे, जिनमें 9 ने सफलता प्राप्त की है। 

चयनित युवाओं में अरुण, अमन शर्मा, सौरभ शर्मा, नीरज, अंकित, आकाश ठाकुर, रिशव ठाकुर, प्रदीप, सौरभ, गोविंद गोपाल ,गोपाल शर्मा, हैप्पी, निखिल, रोहित, राजेश, रोहित शर्मा, अंकुश, राममूर्ति, विशाल राणा, विशाल, विशाल शर्मा, अमन ठाकुर, रणवीर राणा, रवि कुमार, सोमित्त डढवाल, साहिल, मुनीश, दीपक, मुकेश, उमेश, मुकेश, रोहित, अमित, सुरेश, राजिंदर, सन्नी ठाकुर, संजीव, सुमित, साहिल, पंकज कुमार, सन्नी कुमार, पंकज कुमार, मंजीत सिंह, रोहित कुमार, मंजीत कुमार, अंशुल गुलेरिया, मुनीष, मुकेश शर्मा, दीपक, रचित शर्मा, रोहित, विशाल कुमार, अंकुश कुमार, पंकज कुमार, आकाश कुमार, गुरमीत सिंह, नितेश कुमार, लवली कुमार, रोहन, साहिल शर्मा, सोमेश, मुनीष कुमार, गौरव शर्मा, अंकुश कुमार, मंजीत सिंह, रोहित कुमार, नमन पराशर, अंकेश व दीपक शर्मा शामिल हैं।

Ekta