सोलन में इस वर्ष 71 नारकोटिक्स मामलों में 97 मुजरिम पहुंचे सलाखों के पीछे

Friday, Nov 02, 2018 - 02:47 PM (IST)

सोलन(चिन्मय): सोलन में पुलिस लगातार नशा माफिया पर अपना शिकंजा कसते जा रही है।  पिछले एक वर्ष में लगातार नशा माफिया की धर पकड़ की जा रही है जगह जगह पुलिस ने अपने गुप्तचरों को नशा माफिया के पीछे लगाया है। सोलन में कोई भी छोटी बड़ी हरकत होती है तो पुलिस सीआईडी और एसआईयू मिलकर नशा माफिया को सलाखों के पीछे पुहुंचाने में देर नहीं लगाते। यही वजह है कि अब नशे के सौदागर सोलन का रुख करने से पहले सोच में जरूर पड़ चुका है।

अधिक जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने कुल 71 मामलों में 97 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4 किलो 463 ग्राम चरस 41 ग्राम अफीम और 124 ग्राम 399 मिलीग्राम चिट्टा पकड़ा है | उन्हने बताया कि इस माह में 19 केस नारकोटिक्स में दर्ज कर 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से एक नेपाली और एक नाईजीरियन है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पुलिस और भी सख्ती के साथ नशा माफिया पर नजर रखेगी और अपनी मूहीम यूं ही जारी रखेगी। उन्होंने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है ताकि नशा माफिया को जड़ से समाप्त किया जा सके। 
 

kirti