ऊना में धूमधाम से मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस

Saturday, Jan 26, 2019 - 01:37 PM (IST)

ऊना(अमित) : ऊना में 70वें गणतंत्र दिवस को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने ऊना के एमसी पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वहीँ बाल स्कूल मैदान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी ली। मुख्यातिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में जिला पुलिस, पुरुष होमगार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, स्काऊट एंड गाईड, एनएसएस व होमगार्ड के बैंड दस्ते ने कदम ताल की। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा चलाए गए विकासात्मक कार्यों को दर्शाती झांकियां भी प्रदर्शित की गई। वहीँ स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब तालियां बटौरी। कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और देश पर जान कुर्बान करने बाले वीर सपूतों को नमन किया। वहीँ सरवीण चौधरी ने जयराम सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी जनता के समक्ष बखान किया।

 

kirti