700 स्कूलों ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नहीं किया पंजीकरण

Monday, Sep 03, 2018 - 04:23 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में प्राइवेट स्कूलों के साथ सरकारी स्कूलों ने पंजीकरण नहीं किया है। हालांकि विभाग की ओर से इस बारे बार-बार तिथियां बढ़ाई थीं ताकि अधिक से अधिक स्कूल इस योजना में पंजीकरण करें बावजूद इसके लगभग 700 स्कूलों ने पंजीकरण नहीं किया है। उक्त स्कूलों में प्राइवेट व सरकारी स्कूल शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक जिला में हाई व मिडल सरकारी स्कूलों के साथ प्राइवेट स्कूलों को मिलाकर लगभग 1200 स्कूल उक्त योजना के लिए योग्य हैं लेकिन उसमें से लगभग 500 स्कूलों ने ही पंजीकरण व नामांकन किया है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक के.के. शर्मा ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में लगभग 700 स्कूलों ने पंजीकरण नहीं किया है। 31 अगस्त पंजीकरण करने की अंतिम तिथि थी।
 

Ekta