कुदरत का कहर : जसूर में बारिश व ओलावृष्टि से 70 प्रतिशत फसल तबाह

Saturday, Apr 25, 2020 - 11:00 PM (IST)

नूरपूर (ब्यूरो): जसूर क्षेत्र में हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि के चलते किसानों और बागवानों को भारी नुक्सान पहुंचा है। ओलावृष्टि से आम की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है। बागवान वरुण पठानिया, सुरम सिंह, मुकेश शर्मा ने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक आम की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है। लीची, आलू बुखारा की फसल को भी नुक्सान हुआ है।

बागवानों का कहना है कि प्रदेश सरकार ओलावृष्टि से हुए उनके नुक्सान का आकलन करके बागवानों को राहत प्रदान करे, वहीं गेहूं, सब्जियों व (बरसीन चारा) की फसल को नुक्सान हुआ है। भारतीय किसान यूनियन के जिला कांगड़ा के प्रधान कैप्टन सुरेश पठानिया ने सरकार से मांग की है कि क्षेत्र में गेहूं, आम, लीची आदि की फसल को हुए नुक्सान का प्रदेश सरकार समीक्षा करके इन किसानों व बागवानों को राहत पहुंचाए।

Vijay