भीषण आग में घिरे जिंदी गांव के 70 घर, लकड़ी के मकान होने से लोगों में मची अफरा-तफरी(video)

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 04:25 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप ठाकुर): कुल्लू जिले के जिंदी गांव में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। बता दें कि इस गांव में छह से अधिक मकान आग की चपेट में आ चुके हैं। वही पंचात के प्रधान नंद लाल ने बताया कि पुरातन षैली के मकान होने के कारण जिंदी गांव में लगभग 70 मकानों को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने की सुचना दमकल विभाग को दे दी है। घाटी का दुर्गम गांव होने के कारण यहां तक दमकल विभागके वाहनों का पहुंचना मुश्किल है। हालांकि दमकल विभाग के कर्मचारी वाहनों के साथ गांव की ओर रवाना हो गए हैं, लेकिन गांव तक सड़क न होने के कारण विभाग की टीम को गांव तक पैदल पहुंचना पड़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News