Chamba: तीसा में कैंपस इंटरव्यू में 7 युवाओं को मिला रोजगार
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 12:46 PM (IST)

चम्बा, (प्रवीण) : जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा उपरोजगार कार्यालय तीसा में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया, जिसमें 7 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि निजी कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं के साक्षात्कार लिए गए हैं, जिसमें 8 युवाओं ने भाग लिया तथा उनमें से 7 युवाओं को कंपनी द्वारा चयनित कर लिया है।
उन्होंने कहा कि निजी कंपनी सिक्योरिटी एंड इंटैलीजैंस सर्विस लिमिटेड शाहतलाई की ओर से सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पद भरे जाएंगे। अब ये चयनित युवा चडीगढ़ व हिमाचल में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि भरमौर पंचायत घर में व 7 मार्च को रोजगार कार्यालय डल्हौजी में कैंपस इंटरव्यू आयोजित होंगे।