Watch Video: 7 साल की उम्र में पर्स से उड़ाए 1200 रुपए, हाथ की सफाई CCTV में हुई कैद

Saturday, Jul 01, 2017 - 05:55 PM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): सोलन में शनिवार को दिन-दहाड़े एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। एक ऐसा बच्चा जिसकी उम्र 7 साल, जो खेलने, कूदने और पढ़ने की उम्र होती है उसी उम्र में इस बच्चे ने एक बड़ी वारदात को बड़े शातिर अंदाज से अंजाम दिया है। बताया जाता है कि 7 साल के बच्चे ने बड़ी होशियारी के साथ दुकान में खड़ी एक महिला के पर्स से पैसे चुरा लिए। इसका खुलाला सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज में हुआ। यह महिला दुकान पर मोबाइल खरीदने पहुंची थी। जहां उसी समय एक 25 वर्षीय युवक के साथ 7 वर्षीय बच्चा भी आ पहुंचे।



नन्हे हाथों से वारदात को अंजाम देकर हुए फरार
25 वर्षीय युवक ने दुकानदार को समान दिखाने के बहाने बातों में लगाकर रखा। तभी छोटे बच्चे ने नन्हे हाथों से अपना कमाल कर दिखाया और वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों दुकान से रफूचक्कर हो गए। बाद में जब महिला दुकानदार को पैसे देने लगी तो पैसे कम निकले। जिस पर शक होने पर कैमरे को देखा गया और बच्चे की शातिर चोरी को देखकर उनके होश उड़ गए। जब उनके बारे में तलाश की गई तो वह बहुत दूर बाज़ार में अपने अगले शिकार की तलाश में लगे मिल गए जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। दुकानदार कार्तिक शर्मा ने बताया कि महिला जब उसे पैसे देने लगी तो उसमें 12 सौ रुपए कम थे। जबकि महिला के मुताबिक उसने गीनकर पैसे रखे थे।  पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि यह दोनों शातिर चंडीगढ़ से यहां आए हैं। पुलिस छानबीन में जुटी है की सोलन में हुए शूलिनी मेले के दौरान भी तो इन्होंने लोगों के समान पर हाथ साफ तो नहीं किया है।