अवैध खनन करते 7 ट्रैक्टर व 2 टिप्पर पकड़े, विभाग ने वसूला हजारों का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 10:21 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): बुधवार को खनन विभाग ने अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कारवाई अमल में लाई है। खनन अधिकारी नीरजकांत के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर दी गई दबिश के दौरान 7 ट्रैक्टर, 2 टिप्पर व एक क्रशर उद्योग द्वारा अवैध खनन की गतिविधि को अंजाम देने के पर एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है। विभाग द्वारा यह कारवाई दोपहर से लेकर देर शाम तक जारी रही। इस संदर्भ में खनन अधिकारी नीरजकांत ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बाड़ी खड्ड, भदरोया, टिप्परी आदि में अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है और एक क्रशर भी अवैध रूप से चला हुआ है, जिस पर उक्त क्षेत्रों में दबिश दी गई।

इस दौरान 7 ट्रैक्टर द्वारा बिना एम. फार्म के खणित माल ले जाया जा रहा था, जिन्हें 5 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर की दर से 35 हजार रुपए, एक टिप्पर को 7500 रुपए व बड़े टिप्पर को 10 हजार रुपए और अवैध रूप से चल रहे क्रशर को मौके पर बंद करवाकर 50 हजार रुपए नकद जुर्माने सहित कुल 102500 रुपए नकद जुर्माना वसूल किया गया। खनन अधिकारी के अनुसार अवैध खनन के विरुद्ध सरकार सख्त है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News