बिना कोविड पास मनाली घूमने पहुंच गए 7 पर्यटक, पुलिस ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 07:16 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में घूमने का सपने लेकर पहुंचे 7 पर्यटकों पर कुल्लू पुलिस ने बिना कोविड पास व बिना आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट के हिमाचल आने पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं 2 मामलों में पुलिस ने 7 पर्यटकों को गिरफ्तार भी किया है। कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर में कोरोना कफ्र्यू की पालना के लिए पुलिस कर्मी लगातार तैनात किए गए हैं। जो यहां से गुजरने वाले हर वाहन चालक से पूछताछ कर रहे हैं। शुक्रवार शाम के समय दिल्ली नंबर की एक गाड़ी जब चैकिंग के लिए रोकी गई तो पता चला कि इसमें सवार 5 युवक बिना कोविड पास के हिमाचल में प्रवेश कर गए हैं और इनमें से 2 लोगों के पास आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट भी नहीं है।

वहीं दूसरे मामले में हरियाणा नंबर की एक गाड़ी को जब पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका तो पाया कि किसी भी व्यक्ति के पास न तो पोर्टल में रजिस्ट्रेशन है और ना ही आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट उपलब्ध है, जिसके चलते 7 पर्यटकों पर कोरोना कफ्र्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया गया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला कुल्लू में कोरोना कफ्र्यू की पालना के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। वहीं हर वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है। कोविड नियमो की उल्लंघना पर 7 पर्यटकों पर मामला भी दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News