शिक्षा विभाग के 7 हजार से अधिक शिक्षक करवा रहे कोरोना सैंपल

Saturday, Feb 13, 2021 - 04:39 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो) : प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में शिक्षण संस्थानों को खोल दिया है जिसके बाद सरकार ने सभी जिला के उपनिदेशक को शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों व स्टाफ को कोरोना सैंपल करवाने के निर्देश दिए है। कुल्लू जिला में शिक्षा विभाग मे तैनात  7 हजार सरकारी शिक्षकों के कोरोना सैंपल करवाए जा रहे है। कुल्लू जिला के पांचों ब्लॉकों में शिक्षकों व स्टाफ के कोरोना सैंपल करवाए जा रहे है। जिसमें 878 अध्यापकों में से 3 अध्यापक पॉजिटिव पाए गए है। 

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सीता राम बंसल ने बताया कुल्लू जिला में सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षकों व अन्य स्टाफ के कोरोना सैंपल करवाए जा रहे है जिसमें में जिला में 7 हजार शिक्षकों में से 876 शिक्षकों के सैंपल लिए गए है जिसमें 3 अध्यापक पॉजिटिव आए है। शिक्षकों के सैंपल लिए गए है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 5वीं, 8वीं, 9वीं से 12वी तक की  कक्षाएं शुरू हुई है। जिला में 1040 शिक्षण संस्थानों में 7 हजार अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं। इसके इलावा निजी शिक्षण संस्थानों में प्राईवेट शिक्षक सेवाए दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सरकार की तरफ से जो आदेश आए थे, उनका अक्षरक्ष पालन करने के लिए कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 738 छात्रों के भी टेस्ट करवाए गए हैं।
 

Content Writer

prashant sharma