7 हजार 350 उपभोक्ताओं के डिजिटल राशन कार्ड तैयार

Saturday, Apr 08, 2017 - 04:44 PM (IST)

भरमौर: 7 हजार 350 डिजिटल राशन कार्ड बनकर तैयार हो चुके हैं, जिन्हें शुद्धीकरण के उपरांत जल्द उपभोक्ताओं को प्रदान कर दिया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की भरमौर में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक उपमंडलाधिकारी (ना.) गणेश ठाकुर ने कहा कि भरमौर के कुल 7 हजार 350 उपभोक्ताओं के डिजिटल राशन कार्ड बन कर तैयार हो चुके हैं, जिनका शुद्धीकरण के  कार्य को तेज गति प्रदान की जा रही है, इसके उपरांत ये राशन कार्ड प्रदान किए जाएंगे। इससे जहां लोगों को सही तरीके से राशन उपलब्ध होगा वही फर्जी राशन कार्ड धारकों पर नुकेल कसी जा सकेगी। 


10 हजार के लगभग डिजिटल राशन कार्ड वितरित
उन्होंने कहा कि भरमौर जनजातीय उपमंडल में कुल 10 हजार के लगभग डिजिटल राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे। बैठक में उपमंडल के डिपोधारकों को आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि हर डिपो पर राशन के दामों की रेट लिस्ट तथा समयसारिणी लगवाना सुनिश्चित करें। इसी तरह फल, सब्जी तथा मीट विक्रेता की दुकान पर भी रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए। होटल तथा ढाबे वाले भी सामान को ढककर रखें तथा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखें। 


ठाकुर ने मामले को जिला खाद्य आपूर्ति निगम से उठाने का दिया आश्वासन
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक को कहा कि सभी डिपो होल्डर हर महीने की 18 तारीख से पहले होल सेलर से राशन उठवाएं और डिपो होल्डर 4 तारीख तक राशन की डिमांड सौंपें, ताकि जिला मुख्यालय से समय रहते राशन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान विनोद शर्मा ने प्रशासन से मीट मार्कीट को अलग स्थान पर शिफ्ट करने का आग्रह किया तथा भरमौर में सीधे तौर पर डिपो होल्डरों को ही मिट्टी का तेल विक्रय करने की बात कही। ठाकुर ने मामले को जिला खाद्य आपूर्ति निगम से उठाने का आश्वासन दिया।