इस स्कूल में 7 वर्षों से 7 अध्यापकों के पद अभी भी रिक्त

Tuesday, Jul 10, 2018 - 09:24 AM (IST)

चम्बा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भांदल कीस्कूल प्रबंधन कमेटी की बैठक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में हुई। बैठक में स्कूल में पिछले 7-8 वर्षों से रिक्त चल रहे 7 अध्यापकों व प्रवक्ताओं तथा 2 पद लिपिकों के खाली होने के विषय को लेकर डी.सी. चम्बा से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल ने डी.सी. को सौंपे अपने मांग पत्र में कहा कि इस स्कूल में लंबे समय से ये पद रिक्त पड़े हुए हैं लेकिन उन्हें भरने की दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से रिक्त पड़े अध्यापकों के इन पदों की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अब तो हालत यह हो गई है कि इन पदों के रिक्त होने के बावजूद इस स्कूल में तैनात इतिहास के प्रवक्ता का तबादला हो गया है।

स्कूल प्रबंधन समिति ने कहा कि वर्तमान में स्कूल में 351 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन समिति ने हाल ही में आयोजित एस.एम.सी. की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अगर सरकार ने जारी तबादला आदेश को रद्द नहीं किया तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वे धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम व भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि जब तक स्थानांतरित किए गए अध्यापक के स्थान पर नए अध्यापक की नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक वे अध्यापक को भार मुक्त नहीं होने देंगे।


 

kirti