अंतर्राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल के ये 7 खिलाड़ी चयनित

Tuesday, Nov 24, 2020 - 06:18 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के 7 कबड्डी खिलाडिय़ों का चयन चीन में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता में जाने वाली भारतीय महिला व पुरुष कबड्डी टीमों में हुआ है। इनमें 2 पुरुष खिलाड़ी व 5 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। चीन में यह कबड्डी प्रतियोगिता आगामी 2 से 10 अप्रैल तक होगी। भारतीय कबड्डी टीम में चयनित पुरुष वर्ग के खिलाड़ियाें में ऊना के विशाल भारद्वाज व मंडी के नितेश कुमार शामिल हैं जबकि कुल्लू की कविता, एसटीसी धर्मशाला की ज्योति व पुष्पा, राज्य खेल छात्रावास बिलासपुर की निधि शर्मा व साई विस्तार खेल केंद्र सिरड़ा की भावना का चयन भारतीय महिला कबड्डी टीम में हुआ है। हिमाचल कबड्डी संघ के सचिव रतन लाल ठाकुर ने कहा कि इन खिलाडिय़ों के चयन का श्रेय खिलाड़ियाें के साथ-साथ उनके कबड्डी प्रशिक्षकों, प्रदेश सरकार व प्रदेश कबड्डी संघ तथा जिला कबड्डी संघ को भी जाता है। छोटे से प्रदेश से इतने अधिक खिलाडिय़ों का चयन होना पूरे प्रदेश के लिए बेहद गौरव की बात है।

Vijay