7 दवा कंपनियों के सैंपल फेल, CDSCO ने देश भर में जारी किया ड्रग अलर्ट

Tuesday, May 09, 2017 - 11:16 AM (IST)

सोलन (नरेश पाल): हिमाचल में एंटी बायोटिक, बुखार, उल्टी व गैस्टिक की 7 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार बी.बी.एन. औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित 7 दवा कंपनियों के ही सैंपल फेल हुए हैं, जिस कारण केंद्रीय दवा मानकनियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने देश भर में ड्रग अलर्ट जारी कर दिया है। बताीया जाता है कि देश में 23 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इन कंपनियों को अब इन दवाइयों के बैच बाजारों से वापस मंगवाने होंगे। झाड़माजरी के एक फार्मा उद्योग की ही 3 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं। पिछले एक वर्ष में हर माह औसतन 7 दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं। यदि आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो अप्रैल, 2016 से मार्च, 2017 तक देश में पिछले एक वर्ष में 267 दवाओं के सैंपल फेल हो चुके है।


88 दवाओं का उत्पादन हिमाचल में हुआ
इनमें से 88 दवाओं का उत्पादन हिमाचल में हुआ है या यूं कहें कि देश में जिन दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं, उनमें हर तीसरी दवा हिमाचल की है। मैसर्ज लाइफ विजन हैल्थ केयर की स्वीनरब डी.एस.आर. बैच नम्बर का एल.वी.सी. 2558., मैसर्ज निक्विन हैल्थ केयर (आई) प्राइवेट लिमिटेड कर सिप्ही (सिफग्जिम) का बैच नम्बर 60830टी, मैसर्ज बायोजैनेटिक ड्रग्ज प्राइवेट लिमिटेड की पैरासिटामोल 500 एम.जी का 24065 बी.के.आर. 6., मैसर्ज मैडोज फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड की एवोटिन का एम.जी.टी.16139, मैसर्ज यूनिटैल फार्मुलेशन प्लाट नं.-114 बी. ई.पी.आई.पी. फेज-1 झाड़माजरी की रैबेप्राजोल सोडियम टैबलेट का बैच नम्बर यू.एफ.टी. 705, मैसर्ज यूनिटैल फार्मुलेशन प्लाट नं.-114 बी. ई.पी.आई.पी. फेज-1 झाड़माजरी की पैटोंवर डी.एस.आर. कैप्सूल बैच नम्बर यू.एफ.सी. 246 का सैंपल फेल हो गया है।