कुल्लू में 7 और बिलासपुर में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव

Saturday, Sep 12, 2020 - 11:42 AM (IST)

कुल्लू /बिलासपुर : प्रदेश में अब प्रतिदिन ही कोरोना के आंकड़ो बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को भी सुबह प्रदेश के दो जिलों से कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने की सूचना मिली है। शनिवार सुबह कुल्लू व बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। कुल्लू में जहां 7 केस आए हैं, वहीं बिलासपुर में यह संख्या 4 है। कुल्लू में जो सात मामले आए हैं उनमें 4 केस ऐसे है, जो पूर्व में संक्रमित आए व्यक्ति के संपर्क के हैं। ये सभी केस कराडसू नगर ब्लॉक से सामने आए हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति आरएच से है, जिसकी हाल ही में सर्जरी की गई थी यह भी पूर्व में संक्रमित आए व्यक्ति के संपर्क में शामिल है। एक मामला फेरेटा से आया है व एक 28 वषी्रय सेना का जवान है और यह तमिलनाडू से लौटा था।

दूसरी ओर बिलासपुर में पिछले बचे 20 सैंपल में से 4 सैंपल पॉजिटिव आए हैं। इसमें दो मामले पुलिस विभाग से है। जिनमें 5जी बटालियन बसी श्री नैना देवी तहसील के हैं। जिनमें 25 वर्षीय पुलिसकर्मी और 35 वर्षीय पुलिसकर्मी शामिल है। इन्हें पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा क्वांरटाइन किया था और अब दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि अन्य 2 मामलों में एक तहसील श्री नैना देवी जी बिलासपुर का है और दूसरा झंडूता का जिनमें 25 वर्षीय व्यक्ति जोकि फ्लू ओपीडी में आया था गांव बहल तहसील श्री नैना देवी का है। जबकि दूसरा मामला 80 वर्षीय व्यक्ति फ्लू ओपीडी घुमारवीं में आया था। इसे क्वारंटाइन नहीं किया गया था। यह गांव बहल में पोस्ट ऑफिस ऋषिकेश झंडूता का रहने वाला है। 
 

prashant sharma