7 दिनों तक चलने वाले ऐतिहासिक नलवाड़ मेले का धूमल ने किया शुभारंभ

Monday, May 15, 2017 - 05:02 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): ऐतिहासिक गसोता महादेव मंदिर के सालाना नलवाड़ मेले का सोमवार को पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने खूंटा गाड़ कर विधिवत शुभारंभ कर दिया। सात दिनों तक चलने वाले नलवाड़ मेले में पहुंचने पर धूमल का स्थानीय मंदिर कमेटी और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने नलवाड़ मेले की घटिया लोकप्रियता पर चिंता व्यक्त की और खेती बाड़ी को बढ़ावा देने के लिए लोगों से आवाहन किया। उन्होंने कहा कि मेले का प्रारूप बदल रहा है, लेकिन इसकी संस्कृति को बचाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।



इस मेले का नाम बदल कर 'किसान मेला' रखना चाहिए
उन्होंने कहा कि इस मेले का नाम बदल कर 'किसान मेला' रखना चाहिए। वहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी तीखा हमला बोला और शिक्षा के स्तर के गिरने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में सरकार केवल चुप्पी साधे हुए है और गत दिनों स्कूलों के परिणामों के खराब रिजल्ट आने से सरकार की पोल खुली है। रामपुर में गत दिवस हुए हिन्दू इसाई के बीच झड़प पर धूमल ने प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को अमेरिका से इसाई मिशनरी को राज्य में आने नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस को तुरंत ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए।